IPL 2020 : इस सीजन के आयोजन के लिए 7 विकल्पों पर हुई चर्चा, जानिए पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा और एम एस धोनी
रोहित शर्मा और एम एस धोनी

कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को पोस्टपोन कर दिया गया है। पहले इस इस सीजन का आयोजन 29 मार्च से होने वाला था लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। अगर 15 अप्रैल तक भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इस टूर्नामेंट को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

शनिवार को आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक हुई। इस मीटिंग में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली समेत सभी टीमों के ऑनर भी मौजूद रहे। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में 7 विकल्पों को लेकर चर्चा हुई। बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने मीटिंग के बाद कहा कि लोगों की सेफ्टी पहली प्राथमिकता है और हर हफ्ते स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल में जिन 7 विकल्पों पर चर्चा हुई वो इस प्रकार हैं:

1.पहला ऑप्शन है आईपीएल सीजन को छोटा करना

2. दूसरा ऑप्शन है आईपीएल सीजन के विंडो को बढ़ाना।

3. तीसरा ऑप्शन है, 4 -4 टीमों के दो ग्रुप बना दिए जाएं और दोनों ग्रुप में से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

4. चौथा ऑप्शन है ज्यादा डबल हेडर मैचों का आयोजन।

5.पांचवा ऑप्शन ये है कि सभी मैच केवल दो जगहों पर कराए जाएं और खिलाड़ियों की मूवमेंट को काफी सीमित कर दिया जाए।

6. एक और ऑप्शन है कि हर दिन 3 मैच कराए जाएं ताकि कम से कम समय में पूरे मैच खेले जा सकें।

7.एक और अहम ऑप्शन है खाली स्टेडियम में मैचों का आयोजन।

कोरोना वायरस के भारत में कई मामले सामने आ चुके हैं और इसीलिए सरकार काफी एहतियात बरत रही है। दुनिया भर में सभी स्पोर्टिंग इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। भारत ने भी अंतर्राष्ट्रीय समेत अपने डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स रद्द कर दिए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता