आईपीएल 2020 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 131/7 का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लुंगी एनगीडी की जगह जोश हेज़लवुड और दिल्ली कैपिटल्स ने रविचंद्रन अश्विन एवं मोहित शर्मा की जगह अमित मिश्रा और आवेश खान को टीम में शामिल किया।दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने बढ़िया शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए दोनों ने 94 रन जोड़े। पृथ्वी शॉ ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली सफलता 11वें ओवर में मिली, जब पीयूष चावला ने शिखर धवन (27 गेंद 35) को आउट किया। 12वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन अगले ही ओवर में 103 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ भी 43 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हो गए।यहाँ से ऋषभ पंत (25 गेंद 37*) ने कप्तान श्रेयस अय्यर (22 गेंद 26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 160 के पार पहुंचाया। दिल्ली की टीम ने 175 रन बनाये और अंत में पंत के साथ स्टोइनिस (3 गेंद 5) नाबाद रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से पीयूष चावला ने दो और सैम करन ने एक विकेट लिया।Innings Break!The @DelhiCapitals post a formidable total of 175/3. #CSK need 176 to winLive - https://t.co/pB47MB9nVO #Dream11IPL #CSKvDC pic.twitter.com/3cvJ43W7gM— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के 6 ओवर तक शेन वॉटसन (16 गेंद 14) और मुरली विजय (15 गेंद 10) आउट हो चुके थे। इसके बाद 10वें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (10 गेंद 5) भी आउट हो गए और 10 ओवर के बाद स्कोर 47/3 था। फाफ डू प्लेसी ने 35 गेंदों में 43 और केदार जाधव ने 21 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 98 के स्कोर पर जाधव और 18वें ओवर में 113 के स्कोर पर डू प्लेसी आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों में 15 और रविंद्र जडेजा ने 9 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा एनरिक नॉर्टजे ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। Match 7. It's all over! Delhi Capitals won by 44 runs https://t.co/Y17uvW2mSP #CSKvDC #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2020