आईपीएल (IPL) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाने वाला है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। इस मुकाबले से पहले दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में दिल्ली की टीम के लिए काफी अहम होंगे।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले का प्रीव्यू किया। इस दौरान उन्होंने पृथ्वी शॉ की बैटिंग को लेकर सवाल उठाए। उनके मुताबिक टीम के बल्लेबाजों का खराब फॉर्म इस वक्त चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा "दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और ये उनके खिलाफ जा रहा है। पृथ्वी शॉ का फॉर्म भी काफी खराब है। ऐसा लग रहा है कि उनके फॉर्म के मिस होने की रिपोर्ट लिखवानी पड़ेगी। पृथ्वी शॉ को फॉर्म में आने की जरुरत है क्योंकि उनसे काफी उम्मीदें हैं। जिस तरह के वो खिलाड़ी हैं अगर 10 ओवर भी टिक जाएं तो मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में होगा। हालांकि सबसे बड़ी चिंता की बात दिल्ली के लिए ये है कि वो 10 गेंद भी नहीं खेल पा रहे हैं।"
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पृथ्वी शॉ के बेहतर करने की उम्मीद - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पृथ्वी शॉ के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उनके मुताबिक हैदराबाद की टीम में ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हों और इससे पृथ्वी शॉ को फायदा मिल सकता है।
उन्होंने कहा " विरोधी टीम के पास आक्रामक पेस अटैक नहीं है इसलिए मुझे उम्मीद है कि चीजें पृथ्वी शॉ के पक्ष में जाएंगी।"
आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की बैटिंग पर भी सवाल उठाया। उनके मुताबिक जब शिखर धवन चलते हैं तभी टीम अच्छी पोजिशन में होती है। उनके फ्लॉप होने के बाद बल्लेबाजी क्रम ढह जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक नहीं लगा पाए