किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएसके के लिए इस मुकाबले में शेन वॉटसन ने जबरदस्त पारी खेली और फॉर्म में वापसी की। उनकी इस पारी की आकाश चोपड़ा ने काफी तारीफ की।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले का एनालिसिस किया। इस दौरान उन्होंने शेन वॉटसन की पारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
आकाश चोपड़ा ने कहा " शेन वॉटसन काफी समय से रन नहीं बना पा रहे थे और इसीलिए टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे। वो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे थे और काफी धीमी बल्लेबाजी करते थे जिसकी वजह से बाकी बल्लेबाजों पर काफी दबाव आ जाता था। जिस तरह से उन्होंने इस मुकाबले में बैटिंग की वो काफी लाजवाब था। जिस तरह से शेन वॉटसन अपने शॉट्स खेल रहे थे, उसे देखकर लग रहा था कि उनके अंदर रनों की कितनी भूख थी। अभी तक इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी की।"
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की
कप्तान एम एस धोनी ने भी की शेन वॉटसन की तारीफ
वहीं मैच के बाद कप्तान एम एस धोनी ने भी शेन वॉटसन की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि उन्हें पता था कि थोड़ा समय मिलने पर वॉटसन रन बनाएंगे। एम एस धोनी ने कहा कि उन्हें शेन वॉटसन के ऊपर पूरा भरोसा था। उन्हें पता था कि वॉटसन आज नहीं तो कल बड़ी पारी जरुर खेलेंगे और उन्होंने ऐसा करके दिखाया। एम एस धोनी ने कहा कि शेन वॉटसन नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उस चीज को मैदान में भी दोहराने की जरुरत होती है। बस थोड़े समय की जरुरत थी और उन्होंने एक बड़ी पारी खेल दी।
एम एस धोनी ने आगे ये भी कहा कि फाफ डू प्लेसी और शेन वॉटसन एक दूसरे को काफी अच्छी तरह समझते हैं और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल है।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं