पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल सीजन के प्वॉइंट्स टेबल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने बताया कि इस सीजन प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर रह सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स इस आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रह सकती है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर इस आईपीएल सीजन की टॉप 4 टीमों का चयन किया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को प्वॉइ्टस टेबल में टॉप 4 में रखा।
उन्होंने कहा कि ये एक मुश्किल सवाल है लेकिन प्वॉइंट्स टेबल में मैं दिल्ली कैपिटल्स को पहले नंबर पर रखुंगा। चेन्नई सुपर किंग्स को नंबर 2 पर और मुंबई इंडियंस को नंबर 3 पर रखुंगा। इसके अलावा विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को चौथे पायदान पर उन्होंने रखा।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन आईपीएल जीतना काफी मुश्किल होगा - सुनील गावस्कर
आकाश चोपड़ा ने प्वॉइंट्स टेबल में आगे कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवे पायदान और सनराइजर्स हैदराबाद को छठे नंबर पर रखा। किंग्स इलेवन पंजाब को उन्होंने 7वें नंबर पर रखा। जबकि राजस्थान रॉयल्स को सबसे आखिरी पायदान पर रखा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम इस आईपीएल सीजन आखिरी पायदान पर रह सकती है।
आकाश चोपड़ा इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स टीम की काफी तारीफ कर चुके हैं
इससे पहले भी आकाश चोपड़ा दिल्ली कैपिटल्स टीम की काफी तारीफ कर चुके हैं और कहा है कि दिल्ली इस बार सबसे मजबूत टीम है। आकाश चोपड़ा ने कहा था कि मेरे हिसाब से जो टीम इस वक्त सबसे बेहतर है वो दिल्ली कैपिटल्स है। उनके पास शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं। इन प्लेयर्स को देखकर लगता है कि कितने ऑप्शन उनके पास हैं। यहां तक कि अगर वो सिर्फ 3 ही विदेशी प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें तो भी उनकी टीम मैच विनिंग होगी। आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की आइडियल प्लेइंग इलेवन का चयन किया था।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की टीम ने विराट कोहली की टीम को प्रैक्टिस मैच में हराया