आईपीएल (IPL 2020) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सभी फैन्स को उम्मीद थी कि उनके चहिते माही इस बार फिर से कोई धमाल करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अगस्त में संन्यास लेने वाले एमएस धोनी के लिए यह आईपीएल ख़राब ही गया, साथ ही उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहली बार प्लेऑफ्स से बाहर होती नजर आ रही है। धोनी पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद मैदान पर नजर आये लेकिन उनका जलवा ज्यादा देखने को नहीं मिला। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने बयान दिया है।
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि मेरे अनुसार एमएस धोनी को नंबर 5 से नीचे बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। हाँ मैच के अनुसार उन्हें जरुर बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि 5 नंबर से नीचे बल्लेबाजी करें। अजीत अगरकर ने उनकी कप्तानी को लेकर आगे कहा कि क्रिकेट जगत में धोनी जैसा दिमाग किसी के पास नहीं है। वह मैदान पर वो सब नजर में रखते है, जो शायद दूसरा ख़िलाड़ी न रखता हो। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है आप उनका फॉर्म बढ़ता देख रहे है। इसलिए उन्हें बल्लेबाजी में 5 नंबर से नीचे नहीं खेलना चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स को अब प्लेऑफ्स में पहुँचने के लिए चमत्कार की जरूरत है। क्योंकि टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम ने 10 मैचों में केवल 3 में ही जीत हासिल की है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा कि चेन्नई अंतिम चार में जगह न बना पाए। अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए चेन्नई को सभी 4 मैच जीतने होंगे और उसके बाद बाकि टीमों के प्रदर्शन पर नजर रखनी होगी। टूर्नामेंट के दौरान एमएस धोनी ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अजीबोगरीब बयान भी दियें हैं।