आईपीएल (IPL) में हर सीजन हमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि आईपीएल में कोई भी टीम किसी से कमजोर नहीं होती है। सभी टीमें लगभग बराबरी की होती हैं और अपना दिन पर कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। यही वजह है कि यहां पर हर मुकाबला कांटे की टक्कर का होता है।
अभी तक के आईपीएल इतिहास में हमें कई जबरदस्त और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इनमें से कई मैच तो सुपर ओवर तक भी गए हैं, वहीं कई मुकाबले आखिरी गेंद पर खत्म हुए हैं। जब किसी टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिलती है तो उसके लिए उस जीत के काफी मायने होते हैं। खासकर जब कोई खिलाड़ी छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताता है तो फिर ये जीत और भी जबरदस्त हो जाती है।
ये भी पढ़ें: सीएसके के खिलाफ हार के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने दी प्रतिक्रिया
आईपीएल इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया है। आईपीएल 2020 में केकेआर के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को आखिरी 2 गेंद पर 7 रन चाहिए थे और जडेजा ने 2 लगातार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है।
आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा vs केकेआर, 2009
रोहित शर्मा vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2011
अंबाती रायडू vs केकेआर, 2011
रोहित शर्मा vs दिल्ली डेयरडेविल्स, 2012
सौरभ तिवारी vs पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2012
ड्वेन ब्रावो vs केकेआर, 2012
एम एस धोनी vs किंग्स इलेवन पंजाब, 2016
मिचेल सैंटनर vs राजस्थान रॉयल्स, 2019
निकोलस पूरन vs आरसीबी, 2020
रविंद्र जडेजा vs केकेआर, 2020
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ की पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं