IPL 2020 - अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इतिहास रच दिया है। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अमित मिश्रा ने ये उपलब्धि हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में उन्होंने पारी के 9वें ओवर में शुभमन गिल को अपना 100वां शिकार बनाया। अमित मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 325 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 3 मेडन ओवर हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.35 का है, जबकि 19.70 की शानदार स्ट्राइक रेट से उन्होंने विकेट लिए हैं।

अमित मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई 4 विकेट हॉल लिए हैं। टीम की तरफ से उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/17 रहा है। दिल्ली के अलावा अमित मिश्रा अपने करियर में डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं और 3 हैट्रिक भी उनके नाम दर्ज है। दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज ने टीम के लिए 50 विकेट भी नहीं लिए हैं। अमित मिश्रा के बाद मोर्ने मोर्कल दिल्ली के लिए सफल गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 37 मैचों में 45 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी को लेकर देवदत्त पडीक्कल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

अमित मिश्रा आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

वहीं अमित मिश्रा का ओवरऑल आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में वो दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान खिलाड़ी अमित मिश्रा ने अब तक आईपीएल में 150 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 160 विकेट चटकाए हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स नेकोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' श्रेयस अय्यर के 88* और पृथ्वी शॉ के 66 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 20 ओवर में 228/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 210/8 का स्कोर ही बना सकी।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 गेंदबाज

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता