चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन इस आईपीएल (IPL) सीजन अच्छा नहीं रहा है। टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या सीएसके की टीम अगले सीजन अपनी टीम को पूरी तरह से चेंज कर देगी। हालांकि टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के ज्यादातर खिलाड़ी 30 से ज्यादा की उम्र के है। पिछले 2 सीजन में इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया था लेकिन इस सीजन इनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। हालांकि आशीष नेहरा का मानना है कि शेन वॉटसन के अलावा टीम और कोई भी बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा,
मुझे नहीं लगता कि वो बहुत ज्यादा बदलाव अगले सीजन के लिए करेंगे। 30-35 साल की उम्र ज्यादा नहीं होती है। उदाहरण के लिए अगर मुझे ही ले लें तो मैंने 39 साल की उम्र तक आईपीएल खेला। अगर मैं अपनी इस बॉडी के साथ एक तेज गेंदबाज होकर 39 साल की उम्र तक खेल सकता हूं तो फिर वे और ज्यादा लंबे समय तक खेल सकते हैं। शायद शेन वॉटसन को लेकर कुछ फैसला हो लेकिन अभी भी उम्मीद है कि वो अगले साल टीम के साथ रहेंगे। उनके अलावा मुझे नहीं लगता कि सीएसके ज्यादा बदलाव करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन अपने पुराने अंदाज में नजर आ सकती है - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा के मुताबिक उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की क्षमता पर पूरा भरोसा है और 2021 में वो पुरानी सीएसके वाली झलक हमें देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा "
लोग सीएसके के खिलाड़ियों की उम्र के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन हमने देखा है कि उनके अंदर कितनी क्षमता है। केवल एक सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और अगले सीजन हमें वही पुरानी सीएसके दिख सकती है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ की पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं