#4 दीपक हूडा
दीपक हूडा ने भी साल 2015 में ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था। उस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेलकर 158.94 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। इसके बाद वह साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। इसके बाद से हूडा ने पिछले तीन सीजन में 30 मैच खेले और उसमें बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 229 रन ही बनाए हैं। ऐसे में इस बार की नीलामी में इस खिलाड़ी के भी अनसोल्ड रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।
#3 पवन नेगी
साल 2012 में दिल्ली की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने वाले पवन नेगी ने अभी तक कुल 50 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने गेंद से लो शानदार प्रदर्शन किया ही है, साथ ही जरूरत पर बल्ले से बड़े हिट लगाने का काम भी किया है। 2015 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले नेगी ने 6 विकेट लेने के साथ 158.90 की स्ट्राइक रेट से 116 रन भी बनाए थे।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनके ऊपर होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर
इसके बाद नेगी पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भरोसा जताया और वह 2017 में इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि पिछले दो सीजन से उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे में आईपीएल 2020 की नीलामी में यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकता है।