आईपीएल 2020: 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो इस सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं

जयदेव उनादकट और युसूफ पठान
जयदेव उनादकट और युसूफ पठान

#2 युसूफ पठान

यूसुफ पठान
यूसुफ पठान

साल 2010 के आईपीएल में 37 गेंद में 100 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले युसूफ पठान आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। यही नहीं साल 2008 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से फाइनल मैच में उनकी मैच विनिंग पारी ने ही टीम को चैंपियन बनाया था। उन्होंने बल्ले से जहां 58 रन बनाए थे, तो वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद उनका प्रदर्शन लगातार घटता चला गया। उनके इस लगातार गिरते प्रदर्शन को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार की नीलामी में यह भारतीय खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकता है।

#1 जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट ने आईपीएल के 12 साल के इतिहास में 6 अगल-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल खेला है। कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत करने वाले उनादकट ने इसके बाद मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी खेला, लेकिन उनका सबसे यादगार सीजन 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के साथ था। उस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 7.06 की इकॉनमी रेट के साथ 24 विकेट लिए थे।

इस प्रदर्शन के कारण वह अगले सीजन की नीलामी में 11.5 करोड़ रुपए के साथ काफी महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। हालांकि 2019 के सीजन में उनादकट ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में मात्र 10 विकेट ही लिए। उनादकट के लगातार गिरते प्रदर्शन को देख यह कहा जा सकता है कि 2020 की नीलामी में यह खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह सकता है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़