#2 टॉम करन (11.44)
इस सूची में नंबर 2 पर राजस्थान रॉयल्स और अंकित राजपूत के ही साथी गेंदबाज टॉम करन हैं। करन के ऊपर बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में उनकी कमी पूरी करने की जिम्मेदारी थी लेकिन करन अपनी गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए। करन की कम स्पीड वाली गेंदों का बल्लेबाजों ने आसानी से फायदा उठाया और रन बनाये। करन ने 5 मैचों में 109 गेंदे डाली और इस दौरान 11.44 के इकॉनमी रेट से उन्होंने 208 रन खर्च किये। करन के खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें शुरूआती मैचों के बाद खेलने का मौका नहीं मिला।
#3 तुषार देशपांडे (11.29)
दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के यह आईपीएल में पहला सीजन था। देशपांडे को इस टूर्नामेंट में दिग्गज बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी पड़ी और उनके सामने इनके अनुभवहीन होने की कमी साफ़ नजर आयी। देशपांडे ने इस आईपीएल के 5 मैचों में मात्र 3 विकेट लिए और उन्हें सिर्फ कुछ मैचों में ही खेलने का मौका दिया गया। देशपांडे ने टूर्नामेंट में 11.29 के इकॉनमी रेट से 102 गेंदों में 192 रन खर्च कर दिए।