आईपीएल 2020 - ब्रैड हॉग ने उन टीमों के नाम बताए जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं

Nitesh
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग ने उन टीमों के नाम बताए हैं जो इस आईपीएल सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये भविष्यवाणी की।

ब्रैड हॉग से जब ये पूछा गया कि इस आईपीएल सीजन कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं तो इस पर उन्होंने प्रमुख टीमों का नाम लिया। हालांकि सबसे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जिनके 2 अहम प्लेयर इस सीजन से बाहर हो चुके हैं।

ब्रैड हॉग ने कहा " अगर आप अभी टीमों को देखें तो सीएसके की टीम से दो बेहतरीन प्लेयर चले गए हैं। सुरेश रैना शायद वापसी करें लेकिन तब तक बहुत देर हो सकती है। उनका सबसे बेहतरीन प्लेयर इस सीजन उपलब्ध नहीं रहेगा और इससे एक बड़ी जगह खाली हो गई है।"

ब्रैड हॉग ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 4 के पोजिशन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला कर सकती है। उनके मुताबिक अगर कगिसो रबाडा अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो फिर दिल्ली कैपिटल्स के पास प्लेऑफ में जाने का सुनहरा मौका रहेगा।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2020 - सभी टीमों के टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं पर एक नजर

उन्होंने कहा " चेन्नई सुपर किंग्स या दिल्ली कैपिटल्स चौथे पोजिशन पर रहेंगे। अगर रबाडा पूरे टूर्नामेंट में खेलते हैं तो दिल्ली के पास टॉप 4 में जगह बनाने का पूरा मौका रहेगा।"

ब्रैड हॉग ने तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को रखा जिसके लिए वो खुद आईपीएल खेल चुके हैं। हॉग के मुताबिक केकेआर की टीम काफी ज्यादा संतुलित है।

उन्होंने कहा " तीसरे नंबर पर निश्चित तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स रहेगी। मेरे हिसाब से उनके पास काफी संतुलित टीम है। सुनील नारेन जैसा दिग्गज ऑलराउंडर टीम में है।"

ब्रैड हॉग ने इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी रखा

ब्रैड हॉग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे नंबर पर रखा। हॉग के मुताबिक इस बार आरसीबी का कोचिंग स्टॉफ काफी बढ़िया है। इसके अलावा विराट कोहली और आरोन फिंच इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

पहले नंबर पर ब्रैड हॉग ने मुंबई इंडियंस का चयन किया। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम सबसे बेहतरीन है। उनके पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और इससे टीम काफी संतुलित हो जाती है।

ये भी पढ़ें: ब्रेट ली ने इस आईपीएल सीजन के विजेता का नाम बताया

Quick Links