आईपीएल 2020 - एम एस धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान

स्टीफन फ्लेमिंग और एम एस धोनी
स्टीफन फ्लेमिंग और एम एस धोनी

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी मानसिक तौर पर काफी फ्रेश लग रहे हैं और इस आईपीएल सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फ्लेमिंग के मुताबिक इतने लंबे समय के बाद मैदान में वापसी करने को लेकर एम एस धोनी काफी उत्सुक हैं।

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि एम एस धोनी इस वक्त फ्रेश लग रहे हैं। उनके मुताबिक लंबा ब्रेक कभी - कभी अनुभवी खिलाड़ियों के लिए अच्छा होता है। उन्होंने सीएसके वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा,

कई मायने में एक लंबा ब्रेक पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए अच्छा भी होता है। एम एस धोनी एकदम तरोताजा महसूस कर रहे हैं और मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो बिल्कुल फिट लग रहे हैं और मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत हैं।

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से कई करीबी मुकाबलों में टीम ने जीत हासिल की। ये खिलाड़ी खेल को अच्छी तरह समझते हैं और उन्हें पता है कि कब क्या करना है। फ्लेमिंग ने कहा,

हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और ऐसे प्लेयर्स को पता होता है कि कौन सा पल ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों ने अपने करियर में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी गेम को पलट सकते हैं और दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करने की क्षमता इनके पास है। इसी वजह से कई सारे करीबी मैचों में हमने जीत हासिल की, क्योंकि वहां पर इन खिलाड़ियों का अनुभव टीम के काफी काम आया।

लंबे समय बाद मैदान में वापसी करेंगे एम एस धोनी

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार टाइटल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है। एम एस धोनी ने 15 अगस्त को अपने संन्यास का ऐलान किया था। 2019 वर्ल्ड कप के बाद अब वो दोबारा मैदान में दिखेंगे और फैंस उनको देखने के लिए बेताब हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के दौरान मीडिया को मैदान में जाकर मैच कवर करने की नहीं मिलेगी इजाजत

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications