आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ युवा खिलाड़ियों से सजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम है तो वहीं दूसरी तरफ अनुभवी खिलाड़ियों से सुसज्जित चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। कह सकते हैं क आईपीएल का ये मुकाबला युवा और अनुभव के बीच है।दिल्ली कैपिटल्स ने इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीता था। हालांकि एक समय वो हार की कगार पर थे और सुपर ओवर में उन्हें जीत मिली थी। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीम को तो हरा दिया लेकिन राजस्थान रॉयल्स से हार गए। इसलिए ये मुकाबला काफी जबरदस्त रहने की उम्मीद है।ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजइस जबरदस्त मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।Leg breaks from one end, googlies from another 🔥Imagine @Sandeep25 and @MishiAmit bowling in tandem in the #Dream11IPL 😍#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/z8gGUOZt3C— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 24, 2020आईपीएल में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड डू हेड आंकड़े1.दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स 15-6 से आगे है। सीएसके ने 15 और दिल्ली ने सिर्फ 6 ही मुकाबले जीते हैं।2.पिछले आईपीएल सीजन दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए और तीनों ही बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी।3.भारत से बाहर अगर मुकाबलों की बात करें तो एक-एक बार इन दोनों टीमों को जीत मिली है।4.यूएई में हुए एकमात्र मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है।5.दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबलों में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा 529 रन बनाए हैं।6.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत (185 रन) हैं।7.दिल्ली के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं, जबकि दिल्ली की तरफ से सीएसके के खिलाफ अमित मिश्रा ने 9 विकेट चटकाए हैं।Gearing up to capitalise... #WattoMan #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/jJwqfm3wqp— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 24, 2020ये भी पढ़ें: 3 रिकॉर्ड जो के एल राहुल ने अपनी 132 रनों की धुआंधार पारी के दौरान बनाए