आईपीएल 2020 - दिल्ली कैपिटल्स ने जेसन रॉय की जगह डेनियल सैम्स को शामिल किया

Nitesh
डेनियल सैम्स
डेनियल सैम्स

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली ने इंग्लैंड क सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह डेनियल सैम्स को टीम में शामिल किया है। जेसन रॉय व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल के इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और इसी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डेनियल सैम्स को दिल्ली कैपिटल्स ने साइन किया है।

जेसन रॉय चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। हालांकि वो टीम के साथ बने रहेंगे ताकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वो पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर सकें। डेनियल सैम्स की अगर बात करें तो इस वक्त वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद वो दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 गेंदबाज

डेनियल सैम्स ने दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल होने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बनने के बाद डेनियल सैम्स ने कहा "आईपीएल किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। हम सब इस टूर्नामेंट को हर साल काफी फॉलो करते हैं। इस साल मैं आईपीएल का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और इस मौके के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट का आभार प्रकट करता हूं। मैं टीम के साथ जुड़ने के लिए बेहद उत्सुक हूं।"

डेनियल सैम्स एक जबरदस्त गेंदबाज हैं। बिग बैश लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 2019-20 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।

जेसन रॉय दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जो इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम से बाहर हुए हैं। इससे पहले क्रिस वोक्स ने भी इस आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल मैचों पर फोकस करने के लिए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह पर दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्टजे को शामिल किया था।

आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा और सभी टीमें वहां पहुंच चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मात्र 1 ही मैच खेल पाए

Quick Links