चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 17 अक्टूबर को आईपीएल (IPL 2020) का दूसरा मैच खेला जायेगा। धोनी (MS Dhoni) की टीम ने पिछले मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी का ऐलान कर दिया है, तो दूसरी तरफ दिल्ली का शानदार खेल इस सीजन जारी है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ 44 रनों से बाजी मारी थी। अंक तालिका में दिल्ली पहले स्थान पर है, तो चेन्नई छठे स्थान पर बनी हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को करारी हार दी थी। इस जीत के साथ टीम ने बताया कि उसमे अभी भी दमखम बाकी है। चेन्नई के लगातार खराब प्रदर्शन पर धोनी की कप्तानी और टीम की बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना हुई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने कई मैच गंवाएं है। चेन्नई दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपने आप को कायम रखना चाहेगा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में सबसे जबरदस्त गेंदबाजी रही है। टीम ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा और आगामी मुकाबले में दिल्ली जीत के साथ एक कदम प्लेऑफ्स की तरफ बढ़ाएगी। श्रेयस अय्यर की चोट पर अभी कोई आधिकारिक सुचना नहीं आई है।
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
Delhi Capitals: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्स़र पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।
Chennai Super Kings: शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), सैम करन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पियूष चावला, कर्ण शर्मा।
मौसम की जानकारी: शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में शाम को गर्मी ज्यादा रहने वाली है। तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के बीच में रहेगा।
पिच रिपोर्ट: पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों के पार का लक्ष्य रखना होगा। गेंदबाजों को रात में गिरने वाली नमी की मदद मिली सकती है।
IPL 2020, DC vs CSK (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP