IPL 2020 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला तय हो चुका है एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हरा दिया और अपना स्थान क्वालीफायर 2 बना लिया। हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच फाइनल में जाने के लिए जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर 1 में दिल्ली को मात देकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले 4 मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। लीग स्टेज में पहले टॉप 3 टीमों को मात देकर प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाई, तो एलिमिनेटर मुकाबले को बैंगलोर के खिलाफ जीत कर एक कदम ट्रॉफी की तरफ बढ़ाया है। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने इन मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है। साथ ही डेविड वॉर्नर समेत सभी बड़े खिलाड़ियों ने जीत में अहम योगदान दिया। हैदराबाद के लिए चिंता का विषय अन्य बड़े खिलाड़ियों के साथ ऋद्धिमान साहा की चोट होगी।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अंतिम में आकर परेशानियों का अम्बार लग गया है। बल्लेबाजी में सभी बल्लेबाज फ्लॉप होते नजर आये है, जिसके कारण टीम डगमगा गई है। पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत का फॉर्म सबसे खराब चल रहा है। कप्तान श्रेयस अय्यर को इस बड़े मुकाबले से पहले बड़े बदलाव करने की जरूरत है। गेंदबाजी की बदौलत ही दिल्ली फाइनल का रास्ता तय कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Delhi Capitals: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे मार्कस स्टोइनिस, अक्स़र पटेल, रविचंद्रन अश्विन, डेनियल सैम्स, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।
Sunrisers Hyderabad: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समाद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम।
मौसम की जानकारी: अबू धाबी में खेले जा रहे क्वालीफायर 2 मुकाबले में तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, शाम को होने वाले मुकाबले में गर्मी के साथ नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020, DC vs SRH (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP