आईपीएल (IPL 2020) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से अबू धाबी के मैदान पर खेला जायेगा, जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वो फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के से ख़िताब के लिए आमने-सामने होगी। मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर 1 में दिल्ली को मात देकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी, तो हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से हरा दिया और अपना स्थान क्वालीफायर 2 बना लिया।
किसका पलड़ा भारी है?
दिल्ली को पहले क्वालीफायर में मुंबई के हाथों करारी हार मिली थी और दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर मात देकर ट्रॉफी की तरफ एक कदम बढ़ाया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले 4 मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। लीग स्टेज में पहले टॉप 3 टीमों को मात देकर प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अंतिम में आकर परेशानियों का अम्बार लग गया है। कप्तान श्रेयस अय्यर को इस अहम मुकाबले से पहले बड़े बदलाव करने की जरूरत है। पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का फॉर्म सबसे खराब चल रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के सभी ख़िलाड़ी लाजवाब फॉर्म में है। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन ने जीत में अहम योगदान दिया है, तो गेंदबाजी में जेसन होल्डर, संदीप शर्मा और राशिद खान का जलवा देखने को मिला है। बात अगर दिल्ली की करें, तो बल्लेबाजी में सभी बल्लेबाज अहम मौकों पर फ्लॉप रहे हैं। टीम की सबसे बड़ी ताकत गेंदबाजी है, कगिसो रबाडा, आर अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। पिछले कुछ मुकाबलों और खिलाड़ियों के फॉर्म को ध्यान में रखते हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है। दिल्ली को यह मुकाबला जीतने के लिए शानदार क्रिकेट खेलने की जरूरत है।