6.कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर ने इस सीजन की नीलामी में पैट कमिंस को सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था। ऐसे में निश्चित तौर पर सबसे अहम मौके पर वही गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं डेथ ओवरों में उनके जोड़ीदार के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर सकते हैं। कमलेश नागरकोटी भी एक विकल्प हैं लेकिन वो अपना डेब्यू करेंगे इसलिए उनके ऊपर दबाव रहेगा।
5.चेन्नई सुपर किंग्स
सीएसके के पास ड्वेन ब्रावो के रूप में एक बेहतरीन डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट है। उनकी स्लोअर गेंदों को मारना आसान नहीं होता है। वहीं दूसरी तरफ से शार्दुल ठाकुर या फिर लुंगी एन्गिडी को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।
4.किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस जॉर्डन के रूप में एक बढ़िया विकल्प है। वो इस दौरान गेंदबाजी में माहिर माने जाते हैं। जबकि दूसरे छोर से मोहम्मद शमी भी एक बेहतरीन विकल्प हैं। ऐसे में पंजाब के लिए कोई चिंता का विषय ही नहीं है।