आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस सीजन ट्रॉफी जीतना तो उनका लक्ष्य है ही लेकिन साथ ही में वो लीग चरण के सभी 14 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाना चाहते हैं। ये रिकॉर्ड ऐसा है जो आईपीएल में आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है।दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पिछले सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वो प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहे थे। इसके अलावा अपना पहला नॉकआउट मुकाबला भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था। कई सीजन के बाद दिल्ली की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ तक पहुंची थी और इस सीजन भी वो उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे और खिताब जीतना चाहेंगे।DC 🤝🏻 JSW ➡️ The roar gets louder 🔥With immense pride, we welcome @TheJSWGroup as our Principal Jersey Sponsor for #Dream11IPL 🙌🏻A bond that gets stronger & makes us truly feel home on a new journey, in the new normal 💪🏻#YehHaiNayiDillipic.twitter.com/Bfx3Ed4FWh— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 4, 2020श्रेयस अय्यर ने बताया कि इस सीजन उनका लक्ष्य क्या हैईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ एक वीडियो चैट में श्रेयस अय्यर ने बताया कि आईपीएल 2020 के लिए उनका गोल क्या है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वो इस सीजन ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि एक रिकॉर्ड जो वो आईपीएल 2020 में बनाना चाहेंगे तो इस पर श्रेयस अय्यर ने जवाब दिया "लगातार सभी मैच जीतने का रिकॉर्ड"।आईपीएल के अभी तक के 12 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि कोई टीम बिना कोई मैच हारे चैंपियन बन गई हो। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है जब 2008 में वो मात्र 3 मैच हारकर आईपीएल चैंपियन बन गए थे।आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन काफी अच्छी है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली को सबसे मजबूत टीम बताया है। उन्होंने कहा,दिल्ली कैपिटल्स काफी मजबूत टीम है। जब मैं इस टीम को देखता हूं तो दिल खुश हो जाता है। हम लोग दिल्ली की काफी आलोचना करते थे क्योंकि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता था लेकिन इस सीजन चीजें अलग रहने वाली हैं। दिल्ली की टीम पिछले सीजन अच्छी थी लेकिन इस बार बेहतरीन है। उनके पास जबरदस्त भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा फिनिशर के रूप में उनके पास शिमरोन हेटमायर, एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस जैसे प्लेयर हैं।IddtapplozzzzzzaaaNanananana!Carrying bags? Easy peasy! 😉 pic.twitter.com/8vQauM3amc— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) September 7, 2020ये भी पढ़ें: मैं एम एस धोनी की तरह मैच फिनिश करना चाहता हूं- डेविड मिलर