आईपीएल 2020 के लिए भारत सरकार से मिली हरी झंडी

 आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

Ad

आईपीएल को लेकर भारत सरकार से एक बड़ी खबर आई है। भारत सरकार ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को टूर्नामेंट आयोजन के लिए हरी झंडी दे दी है। रविवार को यह फैसला आया है। यूएई में आईपीएल 19 सितम्बर से शुरू होगा और 10 नवम्बर तक चलेगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में कुछ फैसले भी लिये जाने की खबर है इसमें खिलाड़ियों की सीमा तय करने का फैसला भी है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हर टीम के लिए 24 सदस्य रखने की सीमा निर्धारित की है। इसके अलावा कोविड 19 सबस्टीट्यूट रखने को लेकर भी फैसला लिया गया है। आईपीएल के लिए भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद तैयारियों में तेजी आने की बातें पहले से ही हो रही थी।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 मौजूदा खिलाड़ी जिन्हें कप्तानी नहीं मिली

आईपीएल में पहला मैच मुंबई-चेन्नई के बीच होगा

इस साल आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना तय किया गया है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। दोनों ही कप्तानों को सबसे सफल आईपीएल कप्तान माना जाता है। पिछले साल आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल हुआ था। उस समय मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।

आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल ट्रॉफी

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट भारत से बाहर यूएई में कराने का फैसला लिया था। भारत में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में टूर्नामेंट आयोजन काफी मुश्किल नजर आ रहा था। हालांकि यूएई में भी दर्शकों के आने पर पाबंदी रहेगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। यूएई क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि तीस से पचास फीसदी दर्शकों को मैदान पर लाने का प्रयास किया जा सकता है लेकिन वहां की सरकार को इस बारे में अनुमति देनी पड़ेगी। देखना होगा आने वाले दिनों में इस पर क्या प्रगति होती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications