IPL 2020 - हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज टीम और संभावित XI

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) के लिए सभी तीनों टीमों के खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है और साथ ही कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई है। महिला टी20 चैलेंज 4 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच खेला जाएगा, जिसमें सुपरनोवाज (Supernovas), ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) और वेलोसिटी (Velocity) नामक तीन टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले साल की विजेता सुपरनोवाज की टीम में काफी शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

आइये नजर डालते हैं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की सुपरनोवाज की टीम पर:

सुपरनोवाज में सलामी बल्लेबाज के विकल्प में श्रीलंकाई चमारी अट्टापट्टू और भारतीय टीम के लिए ओपन कर चुकी युवा बल्लेबाज प्रिया पूनिया होंगी। मध्यक्रम में हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के कन्धों पर जिम्मेदारी होगी। स्पिन गेंदबाजी में पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, शशिकला सिरिवर्धने जैसी दिग्गज ख़िलाड़ी होंगी। विकेटकीपर के तौर पर तानिया भाटिया व तेज गेंदबाजी के कामन अरुंधती रेड्डी व पूजा वस्त्राकर जैसे युवा कन्धों पर होंगी, जिनका साथ दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका देगी। हरमनप्रीत की अगुआई में टीम युवा नजर आ रही है लेकिन अनुभव के नाम पर बस कुछ ही ख़िलाड़ी मौजूद है।

सुपरनोवाज का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण सबसे शानदार है। पूनम यादव के साथ राधा यादव व श्रीलंकाई शशिकला टीम में मौजूद है। टीम की बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है। हरमनप्रीत, जेमिमा व चमारी अट्टापट्टू के अलावा सभी बल्लेबाज अनुभवहीन है। तेज गेंदबाजी में दमखम नहीं नजर आया है। सुपरनोवाज ने अभी तक हुए दोनों महिला टी20 चैलेंज अपने नाम किये है। हरमनप्रीत के नेतृत्व टीम ने दोनों बार ख़िताब अपने नाम किये और इस बार भी टीम चाहेगी की ख़िताब जीतने की हैट्रिक पूरा करे।

महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवाज की संभावित XI

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, पूजा वस्त्राकर, शकेरा सेल्मन।

अतिरिक्त ख़िलाड़ी: अरुंधति रेड्डी, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

Quick Links