IPL 2020 - मैंने एम एस धोनी को पहली बार फिजिकली इतना थका हुआ देखा - आकाश चोपड़ा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद एम एस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक उन्होंने पहली बार एम एस धोनी को इतना थका हुआ देखा है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। इस मुकाबले में सीएसके को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा और क्रीज पर होने के बावजूद एम एस धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आकाश चोपड़ा ने कहा कि एम एस धोनी को इस तरह से देखकर वो थोड़े इमोशनल भी हो गए हैं। उन्होंने कहा,

मैं थोड़ा इमोशनल हूं क्योंकि पहली बार एम एस धोनी को मैंने इतना थका हुआ देखा है। ऐसा लगता है कि वो बिल्कुल पूरी तरह से खाली हो गए हैं। वो ठीक तरह से सांस भी नहीं ले पा रहे थे और उनका गला एकदम सूखा था। हालांकि दुबई की भीषण गर्मी में ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 3 खिलाड़ी

आकाश चोपड़ा के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जरुरी रन रेट काफी ज्यादा था। हालांकि एम एस धोनी के क्रीज पर होने की वजह से सबको उम्मीद थी कि वो जीत दिला देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

चेन्नई सुपर किंग्स को काफी ज्यादा रनों की जरुरत थी और मुझे ऐसा लगता था कि ये संभव नहीं है। हालांकि कहीं ना कहीं मन में ये बात जरुर चल रही थी कि एम एस धोनी क्रीज पर मौजूद हैं और वो अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा देंगे। एम एस धोनी की कहानी हमें बताती है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से सीएसके को हार का सामना करना पड़ा।

एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सके

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को इस आईपीएल सीजन लगातार तीसरी बार हार मिल चुकी है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त झेलनी पड़ी। एम एस धोनी के क्रीज पर होने के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और इस दौरान धोनी काफी थके हुए भी दिखे।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता