आईपीएल (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कायम है। टीम ने अभी तक खेले गए 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है और 2 में हार मिली है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम की सरहाना करते हुए आगामी मैचों में भी बेहतरीन खेल दिखाने की उम्मीद जताई है।
पोंटिंग ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि हमारी टीम ने आईपीएल के पहले हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया है लेकिन मैंने टूर्नामेंट के शुरुआत में ही टीम से कहा था कि पहले हाफ में आपका प्रदर्शन जैसा भी हो लेकिन दूसरे हाफ में हमें पूरी ताकत के साथ टूर्नामेंट खेलना है। रिकी पोंटिग ने टीम से उम्मीद जताई है कि उनके गेंदबाज और बल्लेबाज इस उम्मीद पर खरा उतरेंगे।
रिकी पोंटिंग ने दूसरे हाफ में अच्छा खेलने पर कारण भी दिल्ली की टीम के साथ साझा किये। उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा कि हमारी शुरुआत से रणनीति यही थी कि आईपीएल के दूसरे हाफ में पिच और भी ज्यादा स्लो हो जाएँगी, जो अब होता नजर आ रहा है। शुरुआत के मुकाबले अब कम रन बन रहे है। इसलिए हम अपनी रणनीति के अनुसार ही आगामी हाफ में जायेंगे। बल्लेबाजों के सामने चुनौती होगी कि वो किस तरह से लक्ष्य का पीछा करेंगे। इसलिए मैं चाहता हूँ कि हम दूसरे हाफ को ज्यादा चुनौतीपूर्ण मानते हुए और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करे।
चेन्नई के खिलाफ दिल्ली अपना अगला मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाली है। चेन्नई की टीम को लेकर भी रिकी पोंटिंग ने कहा कि इस टीम में चैंपियन खिलाड़ियों की भरमार है। यह टीम आईपीएल के पहले दिन से ही मजबूत है। धोनी, वॉटसन, जडेजा, फाफ डू प्लेसी जैसे अहम खिलाड़ियों को आप हलके में नहीं आंक सकते।