आईपीएल 2020 - कगिसो रबाडा ने सुपर ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का राज बताया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा सुपर ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में सिर्फ 2 ही रन बनाने दिए थे। इससे पिछले सीजन में भी कगिसो रबाडा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में टीम को मैच जिताया था। उस समय आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए थे।

कगिसो रबाडा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का राज बताया है। कगिसो रबाडा ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने प्लान को बेहतरीन तरीके से एग्जीक्यूट किया।

दिल्ली कैपिटल्स के मीडिया टीम से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा " विकेट में काफी अच्छा बाउंस था और बाउंड्री काफी लंबी थी। छक्का लगाने के लिए आपको बहुत ही अच्छा शॉट लगाना पड़ता, इसीलिए मैंने के एल राहुल को शॉर्ट बॉल डाली। मैंने पेस और बाउंस पर भरोसा जताया और उम्मीद की कि वो मुझे छक्के ना लगा पाएं।"

कगिसो रबाडा ने आगे कहा "मैं जीतने की प्लानिंग नहीं करता हूं बल्कि अपने प्लान को पूरी तरह से अमल में लाना चाहता हूं। मेरे हिसाब से मैं वो चीज सुपर ओवर में करने में सफल रहा। 2 रन पर पंजाब को आउट करने के बाद मुझे पता था कि अब यहां से हमारी टीम आसानी से जीत सकती है।"

कगिसो रबाडा ने सुपर ओवर में दिलाई थी दिल्ली कैपिटल्स को जीत

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी थी। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 157/8 का स्कोर बनाया और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सिर्फ 2 रन बनाकर ही अपने दोनों विकेट गंवा बैठी। कगिसो रबाडा ने सबसे पहले के एल राहुल को आउट किया और उसके बाद निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के नंबर 7 पर बैटिंग करने का कोई फायदा नहीं है - गौतम गंभीर

Quick Links

Edited by Nitesh