#2 जसप्रीत बुमराह बनाम दिल्ली कैपिटल्स (17)
आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने मुंबई इंडियन के तेज गेंदबाज अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। बुमराह इस सीजन इकनॉमिकल गेंदबाजी करने के साथ ही विकेट भी चटकाए हैं। मलिंगा की इस सीजन गैरमौजूदगी में बुमराह ने आगे आकर अच्छी तरीके से मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पहले क्वालीफ़ायर में बुमराह ने कुल 17 डॉट गेंदे डाली और 4 विकेट भी चटकाए। बुमराह का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
#1 राशिद खान बनाम दिल्ली कैपिटल्स (17)
अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख स्पिनर हैं। हैदराबाद ने इस सीजन कमाल की वापसी करते हुए प्लेऑफ तक पहुंची और टीम दूसरे क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। राशिद ने इस सीजन हैदराबाद के लिए कमाल के स्पेल डाले हैं और बल्लेबाजों को बांधे रखा हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में राशिद ने अपने 4 ओवर में कुल 17 डॉट गेंदे डाली थी और 3 विकेट चटकाए थे।