रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जबरदस्त जीत के बाद कप्तान एम एस धोनी ने शेन वॉटसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। वॉटसन पिछले 4 पारियों से लगातार फ्लॉप चल रहे थे लेकिन इस मुकाबले में जबरदस्त पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान एम एस धोनी ने उनकी काफी तारीफ की।
मैच के बाद बात करते हुए एम एस धोनी ने कहा कि उन्हें शेन वॉटसन के ऊपर पूरा भरोसा था। उन्हें पता था कि वॉटसन आज नहीं तो कल बड़ी पारी जरुर खेलेंगे और उन्होंने ऐसा करके दिखाया। एम एस धोनी ने कहा,
हमने कई छोटी-छोटी चीजों में सुधार किया और एक पूरी प्रक्रिया पर ध्यान दिया। हमें इसी तरह के शुरुआत की जरुरत थी और अनुभव यहीं पर काम आता है। शेन वॉटसन नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उस चीज को मैदान में भी दोहराने की जरुरत होती है। बस थोड़े समय की जरुरत थी और उन्होंने एक बड़ी पारी खेल दी।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की
एम एस धोनी ने डू प्लेसी और शेन वॉटसन की पारी की तारीफ की
एम एस धोनी ने आगे ये भी कहा कि फाफ डू प्लेसी और शेन वॉटसन एक दूसरे को काफी अच्छी तरह समझते हैं और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल है। धोनी ने कहा,
फाफ डू प्लेसी टीम में एक एंकर की भूमिका अदा करते हैं। जिस तरह से वो लैप शॉट लगाते हैं उससे गेंदबाज हमेशा कंफ्यूज हो सकते हैं। वॉटसन और डू प्लेसी एक दूसरे को काफी अच्छी तरह कॉम्पलीमेंट करते हैं। गेंदबाजों ने भी टीम के लिए अच्छा काम किया और प्लान के मुताबिक गेंदबाजी की। वॉटसन और डू प्लेसी की बैटिंग देखकर काफी अच्छा लगा।
आईपीएल 2020 के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया और लगातार तीन हार के बाद जबरदस्त जीत हासिल की। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 178/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18वें ओवर में ही बिना विकेट खोये बेहतरीन जीत हासिल कर ली। फाफ डू प्लेसी ने 53 गेंदों में 87 और शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें