IPL 2020 - एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन के प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में अच्छा नहीं रहा। लगातार हार के बाद अब टीम इस सीजन से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। टीम के इस सीजन के प्रदर्शन को लेकर कप्तान एम एस धोनी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

एम एस धोनी के मुताबिक जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक टीम का रहा है उससे सभी प्लेयर काफी निराश हैं। सभी खिलाड़ी अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और बचे हुए मैचों में उन्हें अच्छा खेल दिखाना होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद एम एस धोनी ने कहा,

इससे दुख तो काफी होता है। आपको ये देखने की जरुरत है कि क्या-क्या चीजें गलत हो रही हैं। कह सकते हैं कि ये साल हमारा नहीं रहा। इस सीजन सिर्फ एक या दो मैचों में ही हमने साथ में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। चाहे आप 10 विकेट से हारें या 8 विकेट से उसका कोई मतलब नहीं होता है। सभी खिलाड़ी दुखी हैं लेकिन वो अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि हमेशा चीजें आपके पक्ष में नहीं जाती हैं।

एम एस धोनी ने आईपीएल के अगले सीजन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

एम एस धोनी ने आईपीएल के अगले सीजन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक अगले साल के लिए लक्ष्य एकदम साफ होना चाहिए। एम एस धोनी ने कहा,

अगले साल के लिए हमारे सामने एकदम साफ लक्ष्य होना चाहिए। नीलामी में अच्छे प्लेयर्स का चयन, मैच कहां पर होंगे और प्लेयर्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिले। हमें अब बचे हुए 3 मैचों का पूरा फायदा उठाना होगा और अगले साल के लिए ये अच्छी तैयारी होगी। उस खिलाड़ी की पहचान करनी होगी जो डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सके और उम्मीद है कि प्लेयर्स दबाव में बेहतर खेल दिखाएंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन सैम करन के अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 114/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 13वें ओवर में ही जबरदस्त जीत हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता