#3 लुंगी एनगीडी
पिछले सीजन चोट की वजह से आईपीएल से दूर रहने वाले लुंगी एनगीडी को चेन्नई की टीम ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए शामिल किया है। एनगीडी ने काफी समय बाद चोट से वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और 2018 के आईपीएल में भी उन्होंने चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। चेन्नई की तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर के अलावा कोई भी अन्य अच्छा तेज गेंदबाज नजर नहीं आता। ऐसे में एनगीडी को प्लेइंग XI में मौका मिलना तय है।
#4 इमरान ताहिर
आईपीएल 2019 में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा करने वाले इमरान ताहिर का प्लेइंग XI में स्थान लगभग पक्का है। एमएस धोनी के लिए ताहिर पिछले सीजन ट्रम्प कार्ड थे और उन्होंने कप्तान के भरोसे को सही भी साबित किया और चेन्नई को फ़ाइनल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई। ताहिर ने पिछले सीजन 17 मैचों में 26 विकेट झटके थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। ताहिर पीएसएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।