रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक कप्तान के तौर पर 5 बार आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीती है। आईपीएल के 13वें सीजन में भी उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया। इसके बाद वो इस फॉर्मेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक बन गए हैं। उनकी कप्तानी को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पठान ने रोहित शर्मा को एम एस धोनी और सौरव गांगुली का मिक्स्चर बताया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव को शामिल किया। वहीं पावरप्ले में तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद उन्होंने जयंत को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा और उनकी ये रणनीति कारगर रही। जयंत ने शिखर धवन को बोल्ड करके दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका दिया।
ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए जो इस आईपीएल सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इरफान पठान ने इस बारे में कहा " जिस तरह से रोहित शर्मा ने जयंत यादव का प्रयोग किया उससे उनकी क्लास का पता चलता है। कोई भी दूसरा कप्तान होता तो वो तेज गेंदबाजों के साथ ही जाता है। रोहित ने अपने दिमाग का प्रयोग किया और इससे पता चलता है कि वो कितनी चतुराई से सोचते हैं। इससे ये भी पता चलता है कि वो गेंदबाजों के कप्तान हैं।"
इरफान पठान ने की रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ
इरफान पठान ने आगे कहा " वो एम एस धोनी और सौरव गांगुली के मिक्स्चर हैं। गांगुली अपने गेंदबाजों पर भरोसा करते थे और तुरंत फैसले लेते थे। एम एस धोनी भी गेंदबाजों पर भरोसा जताते थे लेकिन अपने सूझ-बूझ से फैसले लेते थे।"
इरफान पठान ने एक और मुकाबले का जिक्र किया और कहा कि रोहित शर्मा ने तब बुमराह को 17वें ओवर में ही गेंदबाजी के लिए ले आए और उन्होंने मैच मुंबई इंडियंस के फेवर में कर दिया। आमतौर पर बुमराह 18वें ओवर में बॉलिंग करते हैं लेकिन रोहित शर्मा ने एक अलग तरह का फैसला लिया।"
ये भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी टीम से रिलीज कर देना चाहिए