Hindi Cricket News - अनिश्चित काल के लिए स्थगित होगा आईपीएल

आईपीएल
आईपीएल

कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन और आगे बढ़ने की पूरी संभावना है। कई राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा भी दिया गया है। ऐसे में आईपीएल के जल्द होने की संभावना कम ही है और इसको देखते हुए ही अब आईपीएल-13 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है।

नाम ना बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि 3 राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इससे पता चलता है कि आईपीएल के लिए कोई समय सीमा नहीं तय की जा सकती है। हालांकि आईपीएल को निश्चित तौर पर रद्द नहीं किया जाएगा, सिर्फ इसे पोस्टपोन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि हम आईपीएल को कैंसिल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे 3 हजार करोड़ का नुकसान होगा। बीसीसीआई सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर इसका हल निकालने की कोशिश करेगा लेकिन उसके लिए जरुरी है कि पहले चीजें सामान्य हो जाएं। बीसीसीआई के बड़े अधिकारी अभी ये नहीं बता सकते हैं कि आईपीएल किस महीने में और कब होगा।

ये भी पढ़ें:वसीम जाफर ने ऑल टाइम मुंबई इलेवन का किया चयन, रोहित शर्मा को चुना ओपनिंग बल्लेबाज

आपको बता दें कि आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन कोरोना के मामले लॉकडाउन के बावजूद बढ़ते चले गए और हजारों लोग भारत में इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी वजह से लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है और कई राज्यों ने तो अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर भी दिया है।

इससे पहले खबरें आईं थी कि आईपीएल का आयोजन जुलाई में हो सकता है लेकिन अब इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है। स्थिति पूरी तरह नॉर्मल होने पर ही इसके आयोजन के बारे में सोचा जाएगा।

Quick Links