महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) इस साल दुबई में ही खेला जाएगा। सभी मैचों की घोषणा आधिकारिक रूप से कर दी गई है। यह टूर्नामेंट आईपीएल प्ले ऑफ (IPL 2020) के दौरान 4 नवंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा। सुपरनोवाज (Supernovas), वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी इस बार भी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथ में होगी। पहले सीजन में फाइनल तक पहुँचने वाली ट्रेलब्लेजर्स की निगाहें इस साल ख़िताब जीतने पर होगी।
आइये नजर डालते हैं स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स की टीम पर:
महिला टी20 चैलेंज की तीनों टीमों में सबसे संतुलित टीम ट्रेलब्लेजर्स ही नजर आ रही है। टीम में अनुभव के साथ युवा जोश भी है। सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम के पास कई विकल्प है। स्मृति मंधाना के साथ पूनम राउत या युवा बल्लेबाज ऋचा घोष पारी की शुरुआत कर सकती हैं। मध्यक्रम में दीप्ती शर्मा, डिएंड्रा डोटिन, दी हेमलता, नुजत परवीन जैसी बल्लेबाज मौजूद है। इसका अलावा गेंदबाजी की बात की जाए, तो स्पिन विभाग में हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़ और इंग्लैंड की शोफी एक्लेस्टोन मौजूद है। अनुभव के तौर पर झूलन गोस्वामी और सलमा खातून जैसे स्टार ख़िलाड़ी टीम में शामिल है।
महिला टी20 चैलेंज में इस बार थाईलैंड की क्रिकेटर नथाकन चान्थम को भी ट्रेलब्लेजर्स की टीम में शामिल किया गया है। यह पहला मौका होगा जब थाईलैंड का कोई ख़िलाड़ी महिला टी20 चैलेंज में शिरकत करेगा। स्मृति मंधाना , दीप्ती शर्मा और झूलन गोस्वामी पर दरामोदर होगा कि वो इस बार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें और ख़िताब जीतने में अपना अहम योगदान दें।
महिला टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स की संभावित XI:
स्मृति मन्धाना (कप्तान), पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, डिएंड्रा डोटिन, सलमा खातून, शोफी एक्लेस्टोन, झूलन गोस्वामी, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल।
अतिरिक्त ख़िलाड़ी: शिमरन दिल बहादुर, नथाकन चान्थम, काश्वी गौतम, नुजत परवीन।