आईपीएल में 19 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल के 104 रनों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 विकेट पर 178 रन ही बना पाई। पंजाब की टीम की यह 4 मैचों में यह तीसरी जीत, तो सनराइजर्स हैदराबाद की 4 मैचों में यह पहली हार थी। इस मैच के दौरान कुछ बेहद ही रोचक आंकड़े बने, आइए डालते हैं उन पर एक नजर: 1- क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाया, यह आईपीएल में उनका सबसे धीमा शतक था। 2- राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 55 रन दिए, यह उनके टी20 करियर का सबसे खराब स्पैल था। इससे पहले उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 52 रन दिए थे। 3- क्रिस गेल की 104 रन की पारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई सबसे बड़ी पारी थी। इससे पहले ब्रेंडन मैकलम ने साल 2015 में चेन्नई के खेलते हुए हैदारबाद के खिलाफ 100 रन बनाए थे। 4- क्रिस गेल ने 16 बार एक टी20 पारी 10 या उससे ज्यादा छ्क्के लगाए हैं। 5- सनराइजर्स हैदराबाद की यह इस टूर्नामेंट में पहली और मोहाली में भी पिछले 5 मैचों में पहली हार थी। 6- 6 बार एक बल्लेबाज ने एक टी20 पारी में लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के लगाए, क्रिस गेल यह कारनामा तीन बार कर चुके हैं। 7- क्रिस गेल ने राशिद खान की गेंद पर 6 छक्के लगाए, एक गेंदबाज की गेंदों पर लगाए गए सबसे ज्यादा छ्क्कों के मामलों में उन्होंने विराट कोहली और आंद्रे रसल की बराबरी की। किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मैच 21 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होगा, तो सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मुकाबला 22 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान हैदराबाद में खेलेगी।