आईपीएल 2020 में लगातार हार झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल होने की वजह से अगले कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बॉलिंग नहीं की।
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से पूछा गया कि ड्वेन ब्रावो ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाज क्यों नहीं की। इस पर फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो चोटिल हो गए थे। फ्लेमिंग ने ये भी कहा कि सीएसके की टीम का लक इस सीजन अच्छा नहीं चल रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "दुर्भाग्य से ड्वेन ब्रावो चोटिल हो गए, इसीलिए वो आखिरी ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सके। स्वभाविक तौर पर वो हमारे डेथ बॉलर हैं। जिस तरह से हमारा सीजन जा रहा है, हर मैच में कोई ना कोई नई चुनौती सामने आ जाती है।"
फ्लेमिंग के मुताबिक रविंद्र जडेजा से आखिरी ओवर गेंदबाजी कराने का प्लान नहीं था। लेकिन ब्रावो के चोटिल होने की वजह से और कोई ऑप्शन नहीं बचा था।
उन्होंने कहा "जडेजा से आखिरी ओवर गेंदबाजी कराने का प्लान नहीं था लेकिन ब्रावो के चोटिल होने की वजह से और कोई विकल्प ही हमारे पास नहीं बचा था। हमने एक ऐसी स्थिति पैदा की थी जिससे चीजें हमारे पक्ष में जा सकती थीं।"
स्टीफन फ्लेमिंग ने ड्वेन ब्रावो की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट
सीएसके के कोच ने ड्वेन ब्रावो की चोट को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ब्रावो को ग्रोइन इंजरी की प्रॉब्लम थी। फ्लेमिंग ने बताया " ड्वेन ब्रावो को ग्रोइन इंजरी है। उनकी चोट ज्यादा गहरी है और वो जल्द मैदान पर नहीं लौटने वाले हैं। आखिरी ओवर में गेंदबाजी नहीं कर पाने की वजह से वो काफी निराश थे। उनको कुछ दिन या कुछ हफ्ते वापसी में लग सकते हैं।ठ
ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दी अहम सलाह