तेज गेंदबाज
लक्ष्मीपति बालाजी, जहीर खान और शेन बॉन्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी, मुंबई इंडियंस के डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान और इसी टीम के तेज गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड इस टीम के 3 प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे।
बालाजी की अगर बात करें तो उन्हें तेज गेंदबाजी के लिए अलावा अपनी तेज तर्रार बैटिंग के लिए भी जाना जाता हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेल सबका दिल जीत लिया था। इसके अलावा वो एक बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 73 आईपीएल मैचों में 76 विकेट अपने नाम किए हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। बालाजी के नाम आईपीएल इतिहास में पहली हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
वहीं जहीर खान ने अपने करियर में 100 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 102 विकेट चटकाए हैं। 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेल चुके हैं।
इसके अलावा शेन बॉन्ड भी अपने जमाने के जबरदस्त गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने कई बार अकेले दम पर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई है।