कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन पहले 29 मार्च से होने वाला था लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण पहले इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के बाद अब इसे हाल-फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन ने सभी फ्रैंचाइज़ी को सूचना दे दी कि आईपीएल 2020 को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। NEWS : IPL 2020 suspended till further noticeMore details here - https://t.co/ZmC2xndkUN pic.twitter.com/zWVIeI61hK— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2020ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से पाकिस्तान में पूर्व खिलाड़ी की मौतइससे पहले खबर आई थी कि जुलाई में आईपीएल का आयोजन हो सकता है और अगर जरुरत पड़ी तो फैंस को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और खाली स्टेडियम में आईपीएल खेला जा सकता है। हालांकि अभी आईपीएल के रद्द होने को लेकर कोई खबर निकलकर सामने नहीं आ रही है। बीसीसीआई ने इसको लेकर अभी कोई संकेत नहीं दिए हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो टूर्नामेंट को 5,000 से 7, 500 करोड़ तक का नुकसान हो सकता है। आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी दिग्गजों ने तरह-तरह के सुझाव दिए थे। किसी ने आईपीएल को छोटा करने की बात कही थी। किसी ने सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल कराने का सुझाव दिया था। हालांकि ऐसा तभी संभव हो पाएगा, जब कोरोना वायरस पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाए और सबकुछ नॉर्मल हो जाए लेकिन ऐसा होने में काफी समय लग सकता है।