6.कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर की टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है लेकिन शायद खिताब ना जीत पाएं। हालांकि उन्हें टीम कॉम्बिनेशन सही बैठाना होगा। खासकर विदेशी प्लेयर्स का चयन उन्हें बेहद सावधानी से करना होगा। पैट कमिंस, आंद्र रसेल, सुनील नारेन, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन जैसे विदेशी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। केकेआर को इन्हें खास रणनीति के तहत रोटेट करना होगा।
5.सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात करें तो इस टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन अच्छा रह सकता है। डेविड वॉर्नर कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं और जब वो कप्तान होते हैं तो काफी जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमें 2016 के आईपीएल सीजन में देखने को मिला था जब उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।
इसके अलावा राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी सीपीएल खेलकर आ रहे हैं। वहीं जॉनी बेयरेस्टो भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार लंबे समय बाद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।
4.किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस सीजन आईपीएल का खिताब जीत सकती है। के एल राहुल की अगुवाई में इस बार टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है। टीम के पास कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी में भी कई बढ़िया विकल्प हैं। ग्लेन मैक्सवेल वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा निकोलस पूरन भी जबरदस्त बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डर के रूप में जबरदस्त विकल्प है।