आईपीएल 2020 - सभी टीमों के टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं पर एक नजर

आरसीबी टीम
आरसीबी टीम

3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी
आरसीबी

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय जरुर किया है लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई है। इस सीजन भी टीम के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आरसीबी इस बार चैंपियन बन सकती है। कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि आरसीबी इस सीजन खिताब जीत सकती है।

टीम के पास गेंदबाजी में डेल स्टेन और क्रिस मॉरिस का बढ़िया विकल्प है। वहीं आरोन फिंच के आने से बल्लेबाजी भी मजबूत हो गई है। फिंच की कप्तानी का अनुभव भी विराट कोहली के काम आएगा।

2.चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़े झटके लग चुके हैं। इसके बावजूद ये टीम चैंपियन बन सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है एम एस धोनी की लीडरशिप।

सुरेश रैना और हरभजन सिंह के नहीं होने के बावजूद चेन्नई आईपीएल का खिताब जीत सकती है। टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण हैं। यूएई की पिचें स्पिनरों की मददगार होती हैं और टीम के पास मिचेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा के रूप में बेहतरीन स्पिनर्स हैं जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है।

1.दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन इस सीजन वो पहली बार चैंपियन बन सकते हैं। वो आईपीएल जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि उनकी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं और उनके पास कई ऑप्शन हैं।

दिल्ली के पास बेहतरीन स्पिनरों की फौज है जो यूएई के कंडीशंस में काफी काम आएगी। दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी कह चुके हैं कि ऑन पेपर दिल्ली कैपिटल्स सबसे मजबूत है।

Quick Links