IPL 2020: महिला टी20 चैलेंज के लिए टीमें पहुंची दुबई

Enter caption
Enter caption

आईपीएल में महिला टी20 चैलेंज के लिए 30 सदस्यीय महिला क्रिकेटरों का दल गुरुवार को दुबई पहुँच गया, जहां यह दूसरे दौर के क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजरेंगे। इससे पहले यह दल मुंबई में 9 दिन के आइसोलेशन से गुजर चुका है। इस तीन टीमों वाले टूर्नामेंट का आगाज 4 नवम्बर से होना है, जिसका खिताबी मुकाबला 9 नवम्बर को शारजाह में खेला जाना तय है।

दुबई पहुँचे भारतीय महिला क्रिकेटर और सपोर्ट स्टॉफ दुबई में 6 दिन के आइसोलेशन प्रक्रिया से गुजरेगा। इस दौरान उनके तीन बार कोविड-19 सम्बन्धी टेस्ट भी होंगे।

महीने की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने तीनों टीमों के लिए खिलाड़ियों का ऐलान किया था। इस प्रतियोगिता में सुपरनोवाज की कमान हरमनप्रीत कौर सम्भालते हुए दिखेंगी। वहीं ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी स्मृति मन्धाना और वेलोसिटी की अगुवाई मिताली राज करते हुए नजर आयेंगी। पिछले साल हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने ख़िताब अपने नाम किया था। फाइनल में मिताली राज की वेलोसिटी टीम को उन्होंने मात दी थी।

भारतीय पुरुष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों को भी 'बायो-बबल' में प्रवेश से पहले छह दिन के आइसोलेशन में रहना होगा। उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन कोविड टेस्ट किया जाएगा जिसके बाद ही उन्हें बायो बबल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

महिला टी20 चैलेंज की टीमें इस प्रकार से हैं-

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया, शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकेरा सेकमन, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मन्धाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजत परवीन, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, शिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, शोफी एक्लेस्टोन, नथाकन चान्थम, डिएंड्रा डोटिन, काश्वी गौतम।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेद कृष्णमूर्ति, शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा, एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, ले कैसपेरेक, डेनियल वायट, सुने लूअस, जहानारा आलम, एम अनाघा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications