#2 सैम करन
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 के पहले सैम करन को ऑक्शन में ख़रीदा था। उनका यह कदम टीम के लिए अभी तक बहुत ही अच्छा साबित हुआ और करन ने सीएसके के साथ अपने पहले ही सीजन में जबरदस्त खेल दिखाया। करन ने बल्ले के साथ कई छोटी लेकिन तेज पारियां खेली थीं, वहीं गेंद के साथ भी उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट चटकाए। करन ने पिछले सीजन 14 मैचों में 131.91 के स्ट्राइक रेट से 186 रन तथा गेंद के साथ 13 विकेट चटकाए।
#1 मार्कस स्टोइनिस
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था और उनको फाइनल तक पहुँचाने में टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का बहुत ही अहम रोल था। स्टोइनिस ने बल्ले के साथ बहुत ही उम्दा खेल दिखाया था तथा गेंद के साथ अपनी टीम को विकेट चटकाकर भी दिए। स्टोइनिस ने 17 मैचों में 148.52 के स्ट्राइक रेट से 352 रन तथा गेंद के साथ 13 विकेट भी हासिल किये थे। स्टोइनिस के इसी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स को कई मैच जीतने में मदद की थी।