#2 झाय रिचर्डसन
बिग बैश के इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के लिए आईपीएल ऑक्शन में काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और अंत में पंजाब किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा। इतनी बड़ी रकम और रिचर्डसन के हालिया शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सभी को उनको काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। इस सीजन के पहले चरण में खेले तीन मुकाबलों में 10.63 की खराब इकॉनमी रेट से मात्र 3 विकेट हासिल किये। रिचर्डसन इस सीजन के दूसरे चरण में खेलते नहीं दिखेंगे और पंजाब किंग्स ने इनकी जगह इंग्लैंड के आदिल राशिद को चुना है।
#1 मार्कस स्टोइनिस
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2020 में शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था और दिल्ली को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि आईपीएल के इस सीजन के पहले चरण में स्टोइनिस ना तो बल्ले के साथ लय में दिखे और ना ही गेंद के साथ कुछ कमाल दिखा पाए। स्टोइनिस ने 8 मैचों में मात्र 71 रन बनाये और गेंदबाजी में 2 ही विकेट हासिल कर पाए। दिल्ली को उम्मीद होगी कि उनका यह खिलाड़ी दूसरे चरण में जरूर अपना धमाकेदार खेल दिखाए।