#2 एनरिक नॉर्टजे
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। दिल्ली का यह फैसला बहुत ही शानदार साबित हुआ और नॉर्टजे ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गति से विपक्षी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और विकेट भी चटकाए। नॉर्टजे ने दिल्ली के लिए पिछले सीजन दिल्ली के लिए 16 मुकाबले खेले थे और इस दौरान उन्होंने 22 विकेट चटकाए तथा उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट लेना था। नॉर्टजे अगर अपनी पिछले सीजन की गेंदबाजी की लय को कायम रखते हैं तो फिर इस सीजन में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
#1 कगिसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल में विरोधी बल्लेबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा परेशानी पैदा करने वाले गेंदबाज साबित हुए हैं। रबाडा ने पिछले 2 सीजन को मिलाकर कुल 55 विकेट हासिल किए हैं, जो यह दिखाता है कि उन्होंने किस तरह से अपनी गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। रबाडा ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। इस सीजन भी रबाडा दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले संभावित गेंदबाजों में सबसे आगे हैं।