#2 सुरेश रैना
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने पिछले सीजन निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और वह यूएई से भारत लौट आये हैं। हालांकि रैना अब मैदान में वापसी को तैयार हैं और आईपीएल में वो एक बार फिर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
रैना इस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और इस खिलाड़ी ने हर सीजन टीम को अपनी बल्लेबाजी से कई मैच जितवाए हैं। ऐसे में सुरेश रैना की वापसी से टीम पिछले सीजन की निराशा को भूल कर आगे बढ़ना चाहेगी। चेन्नई की बल्लेबाजी पिछले सीजन काफी खराब थी और इस बात को ध्यान रखते हुए रैना को बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए सारे मैचों में खिलाया जा सकता है।
#1 महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से लगाव जगजाहिर है। धोनी इस टीम के साथ 2008 से जुड़े हुए हैं और अभी भी इस टीम के कप्तान हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले साल संन्यास लेने वाले धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में धोनी इस सीजन अपनी टीम के लिए सभी मैच खेलना चाहेंगे और अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे। धोनी ने चेन्नई के लिए कुछ ही मैच मिस किये हैं, इसके अलावा वह हमेशा आईपीएल में टीम के लिए सभी मैचों में खेलते नजर आये हैं।