#2 सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2021 सूर्यकुमार यादव के लिए भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतरीन मौका था और उन्होंने इस सीजन के शुरूआती मैचों में शुरुआत भी अच्छे प्रदर्शन के साथ की थी। हालांकि टूर्नामेंट जैसे-जैसी आगे बढ़ा सूर्यकुमार का बल्ला शांत होता गया। उन्होंने कई मैचों में मिली शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने के बजाय अपना विकेट खराब शॉट खेलकर खो दिया। ऐसे में सूर्यकुमार की भी टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा है। इनका नाम भले ही स्क्वॉड में शामिल कर लिया जाए लेकिन प्लेइंग XI में जगह मिलना बेहद मुश्किल है।
#1 मनीष पांडे
भारतीय टीम के लिए लम्बे समय तक मध्यक्रम में खेलने वाले मनीष पांडे को हाल ही में भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। पांडे के पास मौका था कि वो आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर दोबारा वापसी के लिए अपना दावा पेश करें। मनीष ने इस सीजन 193 रन बनाये लेकिन उनका स्ट्राइक रेट आखिरी के मैच को छोड़कर पूरे सीजन सवालों के घेरे में रहा। वह असफल रन चेस में नाबाद रहे और उनकी काफी आलोचना हुयी। मनीष की धीमी बल्लेबाजी ने उनकी टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के लिए वापसी की उम्मीदों को भी खत्म कर दिया।