#2 युजवेंद्र चहल
आईपीएल में आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन इस सीजन काफी साधारण रहा। चहल आईपीएल के पहले भारतीय टीम के लिए भी काफी महंगे साबित हो रहे थे और उन्हें विकेट भी आसानी से नहीं मिल रहे थे। ऐसे ही आईपीएल में भी देखने को मिला। चेन्नई की मददगार पिचों पर भी चहल अपना जलवा नहीं दिखा पाए और बल्लेबाजों ने मध्य के ओवर में चहल की गेंदों को बड़ी आसानी से खेला। चहल ने इस सीजन खेले 7 मैचों में 8 से अधिक की इकॉनमी रेट से मात्र 4 विकेट लिए।
एक तरफ चहल का खराब प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं उनके प्रतिस्पर्धी राहुल चाहर ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की और मुंबई के लिए अहम मौकों पर विकेट चटकाए। ऐसे में टी20 विश्व कप में हमें चहल से पहले राहुल चाहर खेलते हुए दिख जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
#1 नवदीप सैनी
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के लिए पिछला कुछ समय निराशाजनक रहा है। सैनी को पिछले कुछ समय तीनों प्रारूपों की टीमों में होने के बावजूद ज्यादा मौके नहीं मिले और हाल ही में उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। आईपीएल 2021 सैनी के लिए खुद को साबित करने के लिए काफी अहम था लेकिन इस सीजन कप्तान विराट का भरोसा सैनी के ऊपर नहीं दिखा और उन्हें मात्र एक ही मैच में खिलाया गया। एकमात्र मैच में सैनी ने 2 ओवर में 27 रन खर्च किये। जहां कई अन्य तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है, ऐसे में सैनी के लिए टी20 विश्व कप में जगह बनाना काफी मुश्किल है।