#2 राहुल चाहर
लेग स्पिनर राहुल चाहर ने भारत के लिए अभी तक मात्र 3 ही टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 9 से अधिक की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किये हैं। राहुल का यह प्रदर्शन उनकी काबिलियत को नहीं दिखाता है क्योंकि आईपीएल में इस गेंदबाज ने अपनी चतुराई भरी लेग स्पिन से दिग्गज बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाया है। आईपीएल के इस सीजन चाहर 7 मैचों में 11 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले स्पिनर थे। ऐसे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चाहर को चहल के बैकअप के रूप में टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में निश्चित तौर पर शामिल किया जा सकता है।
#1 अवेश खान
आईपीएल 2021 में अनकैप्ड तेज गेंदबाज अवेश खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला और उन्होंने इस सीजन मिले मौकों का भरपूर इस्तेमाल करते हुए 8 मैचों में 14 विकेट हासिल किये। अवेश ने अलग-अलग परिस्थितियों में शानदार नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अवेश ने शुरूआती ओवरों में स्विंग का नमूना दिखाया तथा अंतिम ओवरों में बेहतरीन तरीके से यॉर्कर्स का इस्तेमाल किया। अवेश को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई गेंदबाज के तौर पर भी चुना गया है। आगामी टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अवेश को भारतीय स्क्वॉड में चुना जा सकता है।