IPL में खेलने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें अभी तक इस सीजन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला 

एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे

आईपीएल (IPL) 2021 के तीन सप्ताह हो चुके हैं और इस दौरान दर्शकों कई खिलाड़ियों के द्वारा बतौर बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर के तौर पर धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। हर्षल पटेल ने इस सीजन अभी तक के अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। इनके अलावा अवेश खान भी इस सीजन शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। बल्लेबाजी में शिखर धवन ने अपनी निरंतरता से सभी को हैरान किया है। युवा ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन पूरी तरीके से अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं।

Ad

यह भी पढ़ें : 4 महंगे खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया

आईपीएल के हर सीजन सभी टीम अलग रणनीति और कुछ नयी योजनाओं के साथ उतरती है। कई बार कुछ ऐसे खिलाड़ी उनकी रणनीति का हिस्सा होते हैं, जिनके बारे में आप नहीं सोच सकते हैं। इस बार हमने देखा कि पिछले सीजन अपनी-अपनी टीमों के लिए कई मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को इस सीजन अभी तक एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है और इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा था। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पिछले सीजन तक अपनी टीम की प्लेइंग XI का महत्वपूर्ण हिस्सा थे लेकिन इस सीजन अभी तक उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है।

IPL में खेलने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें इस सीजन एक भी मैच में नहीं खेलने का मौका मिला

#3 प्रियम गर्ग (सनराइज़र्स हैदराबाद)

प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग

उत्तर प्रदेश के होनहार खिलाड़ी प्रियम गर्ग ने पिछले सीजन आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने मौका मिलते ही एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और अपने हुनर का परिचय दिया था। हालांकि बाद में वो कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें 14 मैच खिलाये थे। हालांकि इस सीजन इस युवा खिलाड़ी को सनराइज़र्स हैदराबाद के खराब प्रदर्शन के बावजूद अभी तक एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है।

Ad

#2 कार्तिक त्यागी (राजस्थान रॉयल्स)

कार्तिक त्यागी
कार्तिक त्यागी

भारत के लिए अंडर19 2020 विश्व कप में सभी को प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा था। पिछले सीजन उन्होंने इस गेंदबाज को 10 मैच खिलाये थे। इस दौरान त्यागी ने 9 विकेट हासिल किये थे। उन्होंने अपनी गति और मुश्किल मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि इस सीजन इस होनहार गेंदबाज को अभी तक एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है। टीम में चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाजों के कारण इस गेंदबाज को इंतजार करना पड़ रहा है।

Ad

#1 एनरिक नॉर्टजे (दिल्ली कैपिटल्स)

एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे

पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गए एनरिक नॉर्टजे ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। नॉर्टजे ने अपनी गति और उछाल दोनों से बल्लेबाजों के लिए परेशानियां पैदा की थी। उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 22 विकेट हासिल किये और टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले रबाडा का भरपूर साथ दिया था।

इस सीजन की शुरुआत में उन्हें कोरोना हो गया था, जिसकी वजह से वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि वह पिछले कुछ समय से टीम के साथ हैं लेकिन अभी तक उन्हें नहीं खिलाया गया है। देखना होगा कि दिल्ली इस गेंदबाज को कब मौका देती है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications