#2 कार्तिक त्यागी (राजस्थान रॉयल्स)
भारत के लिए अंडर19 2020 विश्व कप में सभी को प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा था। पिछले सीजन उन्होंने इस गेंदबाज को 10 मैच खिलाये थे। इस दौरान त्यागी ने 9 विकेट हासिल किये थे। उन्होंने अपनी गति और मुश्किल मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। हालांकि इस सीजन इस होनहार गेंदबाज को अभी तक एक भी मैच में नहीं खिलाया गया है। टीम में चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाजों के कारण इस गेंदबाज को इंतजार करना पड़ रहा है।
#1 एनरिक नॉर्टजे (दिल्ली कैपिटल्स)
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गए एनरिक नॉर्टजे ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। नॉर्टजे ने अपनी गति और उछाल दोनों से बल्लेबाजों के लिए परेशानियां पैदा की थी। उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 22 विकेट हासिल किये और टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले रबाडा का भरपूर साथ दिया था।
इस सीजन की शुरुआत में उन्हें कोरोना हो गया था, जिसकी वजह से वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि वह पिछले कुछ समय से टीम के साथ हैं लेकिन अभी तक उन्हें नहीं खिलाया गया है। देखना होगा कि दिल्ली इस गेंदबाज को कब मौका देती है।