#2 लुकमान मेरीवाला
घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऑक्शन में खरीदा दिल्ली ने इस गेंदबाज को उनके बेस प्राइस पर खरीदा। मेरिवाला ने 17 प्रथम श्रेणी मैच, 35 लिस्ट ए मैच और 44 टी 20 मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में अभी तक मौका नहीं मिला था। हालांकि इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा खरीदे जाने के बावजूद इस खिलाड़ी के इस सीजन डेब्यू की उम्मीद कम ही है। आईपीएल एक बड़ा मंच है और शायद दिल्ली की टीम मेरीवाला को मौका देने में इतनी जल्दीबाजी ना करे।
#1 ललित यादव
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऑलराउंडर ललित यादव को आईपीएल 2020 ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। हालांकि इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में एक भी मैच खेलने का मौका अभी नहीं मिला है। ललित बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हैं। दिल्ली की टीम में भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं और टीम के ऑलराउंडर के रूप में विदेशी खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस ऑलराउंडर को इस सीजन भी मौका भी मिलने की उम्मीद कम ही है।